ट्रेन से गिरकर दो युवकों की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक एम्स में भर्ती अपनी मां को देखने आया था। जबकि दूसरा युवक एक पैर से बिकलांग है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
मिसरोद पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह सूचना मिली थी कि डी-मार्ट के पीछे रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान रीवा निवासी २७ वर्षीय प्रकाश सोनी पुत्र प्रेमचंद्र सोनी के रूप में की है। वह एम्स में भर्ती अपनी मां को देखने भोपाल आया था। संभवत: ट्रेन से वापस रीवा लौटते वक्त वह बोगी से गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस मर्ग क़ायम कर मामले की जांच कर रही है।
छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे राम मंदिर के पास रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात युवक का शव बरामद किया। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान मिले हैं। मृतक दाहिने पैर से विकलांग है और उसकी कलाई, बाजू व सीने में अंग्रेजी में एसआर लिखा है। माना जा रहा है कि भोपाल से विदिशा की ओर जाने वाली किसी ट्रेन की बोगी से गिरने के बाद उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।