फांसी लगाकर दो युवकों ने की आत्महत्या
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
वाजयेपी नगर मल्टी में युवक ने अपने घर में फाँसी लगाकर जान दी वहीं कमला नगर में भी एक युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी |
शाहजहानाबाद पुलिस ने बताया कि वाजयेपी नगर मल्टी निवासी २८ वर्षीय महेश अहिरवार पुत्र नीलम अहिरवार मजदूरी करता था। रविवार दोपहर महेश ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
कमला नगर में दीपक मेहर ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।