Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोका गार्डन में तीसरी मंजिल से गिरने से दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई।  तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन मंगलवार देर रात मासूम ने दम तोड़ दिया।

 टीआई जितेंद्र पाठक के मुताबिक  सुभाष कॉलोनी निवासी २ वर्षीय शिवाय पुत्र आशीष 24 सिंतबर को तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। इसके बाद परिजनों ने उसे बेसुध हालत में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया था। जहां रात करीब तीन बजे शिवाय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम कैसे तीसरी मंजिल से गिरा, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। क्योंकि रात में सूचना मिलने के कारण पुलिस अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए पूरे मामले का खुलासा बयान दर्ज होने के बाद ही हो सकेगा। अभी पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।