ऑटो में गांजा लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 21 किलो गांजा बरामद

mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग इलाके में पुलिस ने मंगलवार देर रात ऑटो में गांजे की खेप लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कराें के कब्जे से 21 किलो गांजा भी बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शासकीय स्कूल के पास ओल्ड सुभाष नगर में ऑटो में रखकर 2 लोग गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों शेख आरिफ और राजा को पकड़ा। आरोपी राजा इतवारे क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि शेख आरिफ बैतूल जिले का रहने वाला है। ऑटो की तलाशी लेने पर 21 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत कीमत ढाई लाख रुपए है। आरोपी आरिफ बैतूल से गांजे की खेप लेकर भोपाल आया था। इस दौरान उसने गांजा राजा को बेचा था। आरोपी राजा भोपाल में गांजे को फुटकर भाव में बेचता था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।