दो शराब तस्कर 113 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार :
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में धनवंत्री पार्क के पास शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल से खरीदी शराब को मंडीदीप में खपाने का काम करते थे।
एडिशनल डीसीपी शेलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंडीदीप निवासी ३९ वर्षीय कमल उर्फ कपिल ठाकुर लोडिंग ऑटो चलाने का काम करता है जबकि दूसरा आरोपी मंडीदीप निवासी ३0 वर्षीय आदित्य कनाडे को गोविंदपुरा में धनवंत्री पार्क के पास लोडिंग ऑटो में 13 पेटी 113 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है । पूछताछ में दोनों ने बताया कि भोपाल से अवैध रूप से ली शराब को मंडीदीप व उसके आस पास के ग्रामीण बस्तियों में खपाने का काम करते थे। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।