mp03.in संवाददाता भोपाल 

निशातपुरा इलाके में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि सुसाइट नोट न मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसी इलाके में एक व्यक्ति ने चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान शुक्रवार  रात उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

एसआई हरिशंकर के अनुसार कमल नगर करोंद निवासी ज्योति पटेल पत्नी लखन पटेल(35)  घरेलू कामकाज करती थी। उसकी दो बेटियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। इकलौता बेटा और पति दोनों ही मजदूरी करते हैं। पिता-पुत्र शुक्रवार  सुबह अपने-अपने काम पर चले गए थे। दोपहर के समय खाना खाने के लिए बेटा लौटा तो देखा कि मां बेसुध हालत में जमीन पर बड़ी थी। उसके मुह से फैन निकल रहा था। पास में एक ग्लास पड़ा था, जिसमें कुछ पाउंडरनुमा पदार्थ पानी में घोला हुआ था। अनुमान है कि इसी जहरीले पदार्थ को पीकर महिला ने खुदकुशी की है। बेटे ने मां को आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

जहर खाने से मौत  

पुलिस के अनुसार जहीर खान पुत्र रशीद खान (44)निवासी मुल्ला कॉलोनी प्रायवेट काम करता था। उसने चार दिन पहले पारिवारिक कलेह से तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।