स्कूल के पास दो मादक-पदार्थ तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलानी सेंट जेवियर स्कूल के पास दो मादक-पदार्थ तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार कर आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंबूरी मैदान के पास दो युवक मादक पदार्थ गांजा किसी को बेचने वाले हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की विशेष टीम मौके पर भेजी गई तो सेंट जेवियर स्कूल के पास दो संदेही युवक खड़े नजर आए। पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपी विंध्या कालोनी मंडीदीप निवासी २२ वर्षीय अभिषेक अहिरवार और स्टेशन रोड मंडीदीप निवासी २३ वर्षीय रिंकू प्रजापति के पास मौजूद थैलों की तलाशी लेने पर कुल आठ किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी विंध्या कालोनी मंडीदीप निवासी २२ वर्षीय अभिषेक अहिरवार और स्टेशन रोड मंडीदीप निवासी २३ वर्षीय रिंकू प्रजापति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।