ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया में बुधवार देर रात ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार रॉग साइड से गाड़ी लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई कुंवर सिंह मुकाती के मुताबिक रायसेन निवासी ५० वर्षीय रवि शंकर और ३५ वर्षीय शैतान सिंह बुधवार रात बाइक पर सवार होकर अजीम प्रेम जी विश्वविद्यालय के सामने से रॉग साइड से जा रहे थे। तभी उनकी बाइक को सामने से आ रहे ट्राले क्रमांक आरजे 19 ईएफ 7108 में जा घुसी। बाइक की रफ्तार और हादसा इतना भीषणा था कि दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने ट्राले को जब्त कर मृतकों के परिजनों को खबर दी है। घटना के बाद से आरोपी ट्राले का चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।