ट्रक ऑपरेटर ने कॉलेज छात्रा का महीनों किया शारीरिक शोषण , प्रकरण दर्ज
MP03.In संवाददाता भोपाल :
मिसरोद में रहने वाली कॉलेज छात्रा को डरा धमाका, रेप कर, सवा साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है।
मिसरोद थाना प्रभारी ने बताया कि 19 वर्षीय युवती कॉलेज छात्रा है। बीते वर्ष उसका परिचय इंद्रजीत कुकरेजा नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था।कुकरेजा ने पीडि़ता को घुमाने के बहाने बाहर ले गया और शिवआंगन कॉलोनी स्थित अपने किराये के कमरे में लेकर पहुंचा और दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहली बार मार्च 2022 में शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद तो वह आए दिन युवती का शारीरिक शोषण करने लगा। पीडि़ता विरोध करने पर , इंद्रजीत कुकरेजा जान से मारने की धमकी के साथ अन्य तरह से प्रताडि़त करने लगा । प्रताडऩा और शोषण बढऩे के बाद पीडि़ता थाने पहुंची और शिकायत कर दी।
पुलिस ने जांच के बाद इंद्रजीत कुकरेजा के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।