उधारी वसूलने *ट्रक-ऑपरेटर का अपहरण
MP03.In संवाददाता भोपाल :
ईटखेड़ी में पुरानी उधारी वसूलने बुधवार, आटो में सवार तीन लोगों ने कर्ज़दार ट्रक मालिक से मारपीट कर जबरन आटो में बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोपी उसे लेकर रायसेन पहुंचे, जहां पर फोन-पे के माध्यम से 20 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद छोड़ा |
ए.एस.आई. चिरोंजी लाल यादव ने बताया कि शारदा नगर नारियलखेड़ा निवासी,३२ वर्षीय, सरफराज खान, पुत्र भूरे खान, ट्रक का मालिक है और स्वंय चलाता है। बुधवार को वह टेंट का सामान खाली करने अपने ट्रक लेकर मीना मार्केट ईटखेड़ी पहुंचा था। जहां से लौटते वक्त शाम करीब सात बजे उसे रास्ते में रासयेन निवासी नूर व उसके दो साथीयों ने उसे रोका और नूर ने उससे तीन माह पहले उधार दिए 20 हजार रूपए मांगे। इस पर दोनों में विवाद हो गया। तभी नूर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर सरफराज के साथ मारपीट की और उसे जबरन आटो में बैठाकर रायसेन ले गए। जहां पर आरोपी नूर ने फोन-पे के माध्यम से सरफराज 20 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों ने उसे छोड़ा।
दरअसल, सरफराज ने तीन माह पहले अपने परिचित ट्रक मालिक नूर भाई से 20 हजार रूपए , ट्रक का बीमा कराने उधार लिए थे । इसके बाद बार-बार पैसा मांगने पर वह आनाकानी कर रहा था। अपहरण की घ