बेरोज़गारी से परेशान छात्रा ने किया आत्मदाह ,मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
जहांगीराबाद में देर रात नौकरी नहीं मिलने से हताश होकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली ।
जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक कुम्हारपुरा निवासी २८ वर्षीय पिंकी साहू पुत्री सुरेश प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां कर रही थी, लेकिन पिंकी की नौकरी नहीं लग पा रही थी। ऐसे में पिंकी कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी। सोमवार रात छात्रा पिंकी ने अपने घर में खुद को आग लगा ली। जब तक परिजन पिंकी की आग बुझाते तब तक पिंकी की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।