बेरोज़गारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में पीपल चौराहा के पास एक युवक ने बेरोज़गारी से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार पीपल चौराहा निवासी २३ वर्षीय पंकज जैन पुत्र आनंद जैन पीपल चौराहे के पास रहता था। पंकज के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घर में पंकज के अलावा एक छोटा भाई और मां है। पंकज पहले एक दुकान पर काम करने जाता थ लेकिन दो महीने से वह काम पर नहीं जा रहा था। वहीं पंकज को शराब पीने की लत भी लग गई थी। रोजाना की तरह छोटा भाई अपने काम पर चला गया था। शाम के समय मां घर में काम कर रही थी इसी दौरान पंकज घर के पीछे बरामदे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब छोटा भाई घर लौटा तो उसने पंकज को फांसी के फंदे पर लटके देखा। छोटा भाई ने पंकज को तुरंत ही उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मौके से कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। हाँलाकि पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।
वहीं शाहपुरा में भी एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बाबा नगर बस्ती निवासी २४ वर्षीय करण उइके मजदूरी करता था। घर के पास ही करण की ससुराल है। बुधवार शाम करण की पत्नी बच्चों को लेने के लिए मायके गई थी। बच्चे मायके के पास ही ट्यूशन पढऩे जाते हैं। जब करण की पत्नी बच्चों को ले कर लौटी तब तक करण ने फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।