आंखों से परेशान, युवति ने फाँसी लगाकर जान दी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में 15 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l
ए.एस.आइ. प्रीतम सिंह ने बताया कि कोलार,गोल गांव में रहने वाली , आराधना लोधी, आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, उसके पिता किसान है। गुरुवार को उसकी मां और पिता दोनों खेत पर गए थे, इस दौरान उसने फांसी लगा ली। दोपहर में उसकी मां और पिता घर पहुंचे तो बेटी को फंदे पर लटका देखकर वह दंग रह गए। मां बुरी तरह से रोने लगी , पिता ने पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना देने को कहा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका शव उतारा और उसका पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने मृग कायम का जांच शुरू कर दी है l
ए.एस.आइ. प्रीतम सिंह ने बताया कि आराधना की दोनों आंखों में मोतियाबिंद था, उसे इलाज से आंखों को कोई विशेष फायदा नहीं हो रहा था।वह मन ही मन परेशान हो रही थी। वह परिवार के लोगों से भी कहां करती थी कि उसकी आंखे अच्छी नहीं हुई तो उसके साथ कोई शादी भी नहीं करेगा। इसके कारण वह सोचती बहुत थी। पुलिस अभी इसी कारण मानकर आगे की जांच कर रही है।