माइग्रेन के दर्द से परेशान कॉलेज छात्रा ने की खुदकुशी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में माइग्रेन के दर्द से परेशान कॉलेज छात्रा ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। मरणासन्न कथन में बीमारी से परेशान होने की बात कही थी।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार मूलत: सागर निवासी २० वर्षीय अनामिका बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। कई महीनों से अनामिका माइग्रेन की बीमारी से पीड़ित थी। भोपाल में डॉ सुनील मलिक के यहां अनामिका का इलाज चल रहा था। पिछले दिनों वह इलाज के लिए भोपाल आई थी तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन के घर रुकी थी। दो दिन पहले सुबह करीब आठ बजे अचानक ही अनामिका की तबियत बिगड़ी। अनामिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा छात्रा के मरणासन्न कथन लिए। इसमें छात्रा ने बताया कि वह माइग्रेन के दर्द को सहन नहीं कर पाती थी। असहनीय दर्द से परेशान होकर ही अनामिका ने सल्फास की गोलियां खाई थीं। इलाज के दौरान आज सुबह अनामिका की मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।