Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

तुलसी नगर में  युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि तुलसी नगर निवासी ३८ वर्षीय विकास कोसरे के माता पिता की मौत हो चुकी है,  विकास अपनी बहन के साथ रहता था। परिजनों की मौत के बाद उसकी बहन को अनुकंपा नियुक्ति मिली हुई थी, इसलिए विकास अपनी बहन के साथ  शासकीय आवास में रहता था । गुरुवार  शाम  विकास ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। मृतक विकास  की बहन ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा था। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर ही उसने अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है |