दहेज प्रताड़ना से परेशान नवविवाहित ने लगाई फांसी
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बिलखिरिया में करीब 12 दिन पहले नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना तथा हत्या का केस दर्ज किया है।
टीआई कुंवर सिंह मुकाती के मुताबिक पटेल नगर निवासी चित्रा की शादी अप्रैल 2023 को कोचिंग संचालक संजीव बरैया से हुई थी। 25 अगस्त को महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी । मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि शादी के बाद से ही पति संजीव, नंद अनूला, ससुर अमर सिंह और सास लक्ष्मी बरैया दहेज की मांग को लेकर चित्रा को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। जिससे तंग आकर चित्रा ने खुदकुशी की थी । बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।