Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

बैरसिया के बरखेड़ा बरामद गांव में युवक ने सोमवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

बैरसिया पुलिस के मुताबिक ग्राम बरखेड़ा बरामद निवासी २४ वर्षीय देवनारायण विश्वकर्मा पुत्र मोहर सिंह प्राइवेट काम करता था।देवनारायण ने सोमवार  दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक देवनारायण पिछले कुछ दिनों से एक सायबर जालसाज के झांसे में आ गया था। जालसाज ने उससे अलग-अलग समय में करीब चार लाख रूपए की आनलाइन ठगी की थी। इस बात से वह काफी परेशान था। इस कारण देवनारायण ने ठगी में चार लाख रूपए गंवाने के बाद दुखी होकर खुदकुशी कर ली।  पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।