Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में नर्मदापुरम रोड के ट्रैवल्स संचालक ने मोटर-मालिक से तीन गाड़ियां किराए पर लेकर न तो किराया दिया न ही गाड़ियां लौटा रहा है |  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

एएसआई सुधाकर शर्मा ने बताया कि पटेल मार्केट छोला मंदिर निवासी ३३ वर्षीय गौरव शुक्ला पुत्र फूलचंद अपनी गाड़ियां ट्रैवल्स के माध्यम से किराय पर देता है। गौरव शुक्ला ने 1 जून के बाद से अलग-अलग समय में आसिमा मॉल से ट्रैवल्स संचालित करने वाले मोहनीश नायर से अपनी एक्सयूवी समेत तीन अलग-अलग गाड़ियों का किराया अनुबंध किया था। अनुबंध के मुताबिक तय समय पर तीनों गाड़ियों का किराया देना था। लेकिन आरोपी मोनीश नायर ने गौरव शुक्ला की तीनों गाड़ियां किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर चलाने को दे दी। वहीं किराया देना भी बंद कर दिया।
 इस बात का पता चलने पर जब फरियादी गौरव शुक्ला ने किराया देने और अनुबंध निरस्त कर गाड़ियां लौटाने की बात कही तो आरोपी मोहनीश ने ऐसा करने से मना कर दिया। तंग आकर फरियादी गौरव शुक्ला ने मिसरोद थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी मोहनीश नायर के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।