Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल रोशनपुरा चौराहा पर डेफ केन फाउंडेशन ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान फाउंडेशन के मुक बधिर सदस्यों ने सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को (साइन लैंग्वेज) में यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने की अपील की है।

 राजधानी में डेफ केन फाउंडेशन ने मुक बधिर अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह 2023 मनाया । जिसके अंतर्गत अनेक प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों आयोजन किये जा रहे हैं।डेफ केन फाउंडेशन ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इस दौरान फाउंडेशन के मुक बधिर सदस्यों ने सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को  (साइन लैंग्वेज) में यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने की अपील की है।
नगरीय पुलिस यातायात एवं डेफ केन फाउंडेशन ने संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित भोपाल शहर में पहली बार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डेफ केन फाउंडेशन के मुक बधिर सदस्यों ने यातायात नियमों की जानकारी दी और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। 

इस कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त यातायात पद्म विलोचन शुक्ल, सहायक पुलिस आयुक्त अजय वाजपेयी, सहायक पुलिस आयुक्त चन्द्रशेखर पाण्डे एवं डेफ केन फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।