भारी बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा में आवाजाही बंद
नई दिल्ली । देश में पिछले दो दिन के दौरान हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। हिमाचल प्रदेश में बीती रात से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा में आवाजाही बंद कर दी गई। हिमाचल में एक दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में दिसंबर के पहले हफ्ते तक बारिश हो सकती है।
रविवार 26 नवंबर से बारिश के दौरान बिजली गिरने से अब तक गुजरात में 24 और मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई है। गुजरात के दाहोद में , 3-3 बनासकांठा और भरूच, 2 तापी, अहमदाबाद, अमरेली, आनंद, खेड़ा, द्वारका, पंचमहल, पाटन, बोटाद, मेहसाणा, साबरकांठा, सूरत और सुरेंद्रनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के धार जिले में दो, बड़वानी में एक और झाबुआ में एक की मौत हुई है।