Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 हनुमानगंज में टूल्स कारोबारी ने किसान को सामान देने के बहाने 80 हजार रूपए हड़प लिए।जब किसान ने कारोबारी पर पैसा वापस करने का दबाव बनाया तो  जान से मारने की धमकी देने लगा।

एसआई राजेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मुगावली अशोक नगर निवासी महेश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण सिंह, खेती-किसानी करते हैं।महेश विश्वकर्मा ने  23 जून को हमीदिया रोड के बोहरा टूल्स नाम की दुकान से 80 हजार रूपए का सामान खरीदा था।  किसान महेश विश्वकर्मा  ने बोहरा टूल्स के मालिक शाहबर को सामान  बताए पते पर भेजने को कहा था। लेकिन कारोबारी  शाहबर ने किसान का सामान उस तक नहीं पहुंचाया। इसके बाद किसान महेश विश्वकर्मा  ने कई बार  शाहबर से संपर्क कर सामान पहुंचाने अथवा पैसा वापस करने को कहा। लेकिन कारोबारी  शाहबर हर बार कोई न कोई बहाना बना देता था। तंग आकर किसान महेश विश्वकर्मा ने  शाहबर की दुकान पर पहुंच कर पैसा वापस मांगा तो शाहबर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही पैसा वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद किसान महेश विश्वकर्मा ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शाहबर के खिलाफ अमानत में खयानत व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।