Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 शाहपुरा में तीन युवकों ने ड्रायवर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर युवक मौके से भाग निकले। ड्रायवर को इलाज के लए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाहपुरा पुलिस के अनुसार बागसेवनिया निवासी ३५ वर्षीय महेन्द्र मीना ड्रायवर है तथा शाहपुरा निवासी मोटरमालिक का चार पहिया वाहन चलाता है। रविवार  रात ड्रायवर महेन्द्र मीना गाड़ी को शाहपुरा में मालिक के घर रखने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था। रास्ते में दानापानी रेस्टोरेंट के पास महेन्द्र मीना ने अपनी स्कूटी रोकी तथा सुनसान रास्ते में लघुशंका करने लगा। इसी दौरान तीन युवक वहां पर आ गए तथा गाली-गलौज करते हुए महेन्द्र मीना पर तलवार से हमला कर दिया। महेन्द्र को लहूलुहान कर युवक मौके से भाग निकले। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए हमलावर युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शुरूआती जांच में बात सामने आई है कि जिस व्यक्ति के यहां पर महेन्द्र गाड़ी चलाता है वहां पर भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि विवचना करने पर ही पता चल सकेगा कि महेन्द्र पर किसने हमला किया है।