कार रिवर्स करने के दौरान घायल तीन साल के मासूम की हुई मौत
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
बाग सेवनियां में दिल दहलाने वाली दुर्घटना में कार रिवर्स करते समय पीछे खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई |
बागसेवनिया पुलिस के अनुसार संतोष वाल्मीकि शनि मंदिर के पास बागमुगालिया में रहते हैं तथा प्राइवेट काम करते हैं। मंगलवार रात संतोष वाल्मीकि का तीन साल का बेटा अर्जुन घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पास में ही एक कार खड़ी हुई थी। अर्जुन खेलते-खेलते कार के पीछे पहुंच गया। अर्जुन के वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही चालक कार में आकर बैठा तथा कार को रिवर्स कर दिया। रिवर्स होती कार ने अर्जुन को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे की आवाज आते ही चालक ने गाड़ी को रोका । चालक ने बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी दी तथा खुद ही परिजनों के साथ मासूम अर्जुन को लेकर बावडिय़ा के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान मासूम अर्जुन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल तो मर्ग कायम किया गया है बाद में वाहन चालक को भी आरोपी बनाया जाएगा।