Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कस्तूरबा अस्पताल के पास हबीबगंज सब्जी मार्केट में क्राइम ब्रांच पुलिस ने  महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर दो करोड़ रूपए कीमत की दस किलो चरस भी बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्तूरबा अस्पताल के सामने हबीबगंज सब्जी मार्केट में तीन संदिग्ध मादक पर्दाथ की तस्करी के इरादे से ग्राहकों की तलाश में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक महिला और उसके दो पुुरूष साथियों को बैग व थैली के साथ हिरासत में लिया। मौके पर ही ली गई तलाशी के दौरान महिला व उसके दोनों साथियों के पास दस किलो चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बेटिया बिहार निवासी ३५ वर्षीय शारदा मेहतो, शाहजहांनाबाद निवासी ३० वर्षीय ताहिर पुत्र मोहम्मद सादिक और सोहन लाल कुचबंदिया के रूप में की है। आरोपी महिला -शारदा ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी ताहिर के साथ नेपाल बार्डर से चरस खरीद कर भोपाल लाई थी। जहां पर वह दोनों अपने तीसरे साथी सोहन लाल की मदद से चरस को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। सूत्रों की माने तो आरोपियों के पास से बरामद दस किलो चरस की कीमत अंअन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रूपए है। पुलिस आरोपियों से मादक पर्दाथ की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।