Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

राजधानी के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक किशोर समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

 खजूरी सड़क पुलिस के मुताबिक बरखेड़ा सालम निवासी १६ वर्षीय कुलदीप अहिरवार पुत्र ओमप्रकाश अहिरवार ने शनिवार दोपहर जब परिवार के सदस्य घर के बाहर गए हुए थे, फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि कुलदीप कुछ समय से किसी बात को लेकर तनाव में चल रहा था। इसलिए पुलिस अब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल के साथ डाटा भी खंगालेगी। जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके।

वहीं मिसरोद पुलिस ने बताया कि संजय नगर जाटखेड़ी निवासी २५ वर्षीय ज्योति प्रजापति पत्नी बाबूलाल ने शनिवार दोपहर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। 

और कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक भगवति नगर निवासी  २५  वर्षीय राजेंद्र भी फांसी के फंदे पर झूल गया। इसके पास से भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते राजेंद्र ने यह कदम उठाया है। अब पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी ।
 पुलिस ने तीनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।