Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

राजधानी के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक नव-विवाहिता समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सभी मामलों में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

ईंटखेड़ी पुलिस के मुताबिक अगारिया गाँव निवासी २२ वर्षीय रजनी सिलावट पति सतीश की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। रविवार दोपहर में रजनी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड लेटर नहीं मिलने से कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

उधर छोला  पुलिस ने बताया कि  कैंची छोला निवासी ३० वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र कोमल सिंह ने रविवार रात अपने घर में फांसी लगा ली थी। इसके बाद परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते कल्याण सिंह ने फांसी लगाई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने की बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 वहीं निशातपुरा के शिवनगर में रहने वाले 24 वर्षीय पीयूष ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।