पूर्व स्वास्थ्य संचालक व बेटे को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी !
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में पूर्व स्वास्थ्य संचालक व बेटे को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी मामले में अब तक धमकाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक डॉ. योगीराज शर्मा पूर्व स्वास्थ्य संचालक हैं।डॉ. योगीराज शर्मा ने बताया कि हरिंदर सिंह बेदी उर्फ राजा बेदी ने उन्हें व उनके बेटे को हनी ट्रैप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है। इसके साथ ही राजा बेटी उन्हें ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रूपए की मांग कर रहा है।डॉ. योगीराज शर्मा ने इस संबंध में करीब एक माह पहले एमपी नगर थाना पुलिस और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को भी लिखित शिकायत की थी। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले डॉ. योगीराज शर्मा ने राजा बेदी के खिलाफ एमपी नगर जोन-वन स्थित विजय स्तंभ के एक फ्लैट के संबंध में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।