मंदिर को निशाना बनाकर मूर्ति और छत्र चुराने वाले गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गांधीनगर में खेड़ापति मंदिर लाउखेड़ी में मूर्ति और छत्र चुराने वाले दो नकबजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक ग्राम लाउखेड़ी निवासी हरिनारायण मीणा ने गांधी नगर थाने में शिकायत की थी कि अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर चांदी के छत्र और मूर्ति (कुल कीमत करीब 55 हजार रुपये) की चोरी कर ले गए। लाउखेड़ी निवासी हरिनारायण मीणा की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लाउखेड़ी गांव के ही संदेही हरीश कुशवाह चोरी में शामिल है। पुलिस ने लाउखेड़ी निवासी संदेही हरीश कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हिरासत में हुई पूछताछ में लाउखेड़ी निवासी संदेही हरीश कुशवाह ने अपने एक और साथी दीपक माली का नाम बताया। दोनों ने मंदिर में चोरी करना कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मंदिर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।