Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कमला नगर भदभदा पुलिस रेडियो कालोनी में शातिर चोरों ने धावा बोल एक पुलिसकर्मी के आवास को निशाना बनाकर करीब सात लाख का माल समेटकर ले गए।

कमला नगर पुलिस के मुताबिक मूलत: सिवनी मालवा निवासी 29 वर्षीय राहुल लोवंशी पुलिस रेडियो कालोनी में रहते हैं। राहुल पुलिस मुख्यालय में स्टिकमैन हैं। राहुल की पत्नी इन दिनों मायके गई हुई है। 19 अक्टूबर को राहुल भी अपने गांव सिवनी मालवा चले गए थे। सोमवार को राहुल के पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि उनके घर के दरवाजे खुले हैं और दरवाजे पर लगा ताला भी टूटा पड़ा है। सोमवार को जानकारी मिलते ही राहुल वापस भोपाल आए। राहुल ने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब सात लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका था।

राहुल लोवंशी ने बताया कि उनकी शादी अभी हाल में ही हुई है। शादी में जो जेवरात मिले, उन्हें अलमारी में रखा था। उसमें हार, अंगूठी, झुमके और चांदी की पायल आदि थीं। करीब सात लाख का सामान चोरी हुआ है। 
राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। इधर, कमला नगर पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपित का सुराग नहीं मिल पाया है।