पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक बेटे के बंगले पर चोरों ने बालो धावा......
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शिवाजी नगर चार इमली में मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक के बंगले पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि जयवर्धन सिंह एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और वर्तमान में राघौगढ़ से विधायक भी हैं। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल भोपाल के चार इमली स्थित घर पर रहते हैं। हालांकि, जब चोरी हुई तब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। घटना बीते मंगलवार की है जिसकी जानकारी पुलिस को आज दी गई। मामले में जानकारी देते हुए हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया परसों सुबह की घटना है। हमें जानकारी लगी थी जिसके बाद हमारी टीम मौक़े पर भी पहुंची थी। FSL की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया जिसने फिंगरप्रिंट भी लिए हैं। CCTV फ़ुटेज के आधार पर संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के घर पर बने कार्यालय से चोरी हुई है। जानकारी के मुताबिक़, करीब 12 से 15 ज़ार रुपये कैश की चोरी हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से कुछ लोगों को राउंड-अप भी किया गया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।