Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल टॉकीज में आंखों के क्लीनिक पर चोरों ने धावा बोल , मशीन व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर  पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया जबकि दूसरा अब भी फरार है।

हनुमानगंज पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय डॉक्टर राहुल अग्रवाल सिंगारचोली कोहेफिजा में रहते हैं। भोपाल टॉकीज के पास  सुनेत्र आई-क्लीनिक है। रोजाना की तरह शनिवार की रात आठ बजे वे क्लीनिक बंद कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन रविवार होने के कारण क्लीनिक बंद रहा।सोमवार  सुबह जब उनका कर्मचारी क्लीनिक पहुंचा तो क्नीनिक में चोरी का पता चला। अंदर आंखों की मशीन, पंखा समेत अन्य सामान चोरी हो चुका था। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। 

जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो दोनों बदमाशों की पहचान हो गई। जिसकेआधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी । 

देर रात काजी कैंप निवासी यूसूफ अली नाम के बदमाश को दबोच लिया गया है जबकि उसका साथी अब भी फरार है।