जैन मंदिर को चोरों ने फिर बनाया निशाना .......
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
सूखीसेवनिया में जैन मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना। चोरी गए सामान की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है।
सूखीसेवनिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहिंसा स्थली कालोनी निवासी मुकेश जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की सूखीसेवनिया के जैन मंदिर अहिंसा स्थली कालोनी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शातिर बदमाश ताला तोड़कर घुसे और 12 किग्रा वजनी देव प्रतिमा और करीब 50 चांदी के छत्र चोरी करके ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है। बदमाशों ने मंदिर में लगे करीब पांच ताले तोड़कर यह वारदात की है।
सूखीसेवनिया रेलवे स्टेशन के करीब यह मंदिर कवर्ड कैंपस कालोनी में है, जहां बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सेंध लगाई।जैन मंदिर में चोरी की वारदात करने के लिए बदमाश पीछे की तरफ से कालोनी में घुसे थे। जहां कालोनी के अंदर अवांछित तत्वों को घुसने से रोकने के लिए रहवासियों ने एक जाली लगा रखी थी। बदमाशों ने जाली को कटर से कटकर अलग कर दिया था। उसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे पांच ताले तोड़े। सीसीटीवी फुटेज में देर रात तकरीबन पौने तीन बजे तीन बदमाश मंदिर में घुसते नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलने पर बुधवार सुबह पुलिस और फारेंसिक टीम ने मंदिर में जाकर जांच की। मंदिर में लगे सीसीटीवी में शातिर बदमाश चोरी करते नजर आ रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।