Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

रातीबड़ में लेक-व्यू कालोनी में पुलिस हवलदार के घर का ताला तोड़कर की चोरी साथ ही घर में खड़ी कार चोरी कर चोर फरार हो गए।

रातीबड़ थाने के एसआइ उदय सिसोदिया ने बताया कि लेक-व्यू कालोनी रातीबड़ निवासी राजेश गिरी एसएएफ में हवलदार है। चार नवंबर को एसएएफ हवलदार राजेश के परिजन बाहर गए हुए थे और राजेश अपनी ड्यूटी पर गए थे।इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने एसएएफ हवलदार राजेश के मकान के बाहर लगा ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। जहां पूरे घर की तलाशी ली, इस दौरान बदमाशों को घर में ज्यादा सामान तो नहीं मिला,लेकिन पुलिस हवलदार की कार की चाबी मिल गई और बदमाश कार की चाबी से गेट खोलकर कार लेकर फरार हो गए। जब शाम को राजेश गिरी घर पहुंचे तो चोरी का पता चला।

रातीबड़ में पुलिस हवलदार राजेश गिरी के घर के आसपास कोई नहीं रहता है। इस कारण से इस चोरी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस को इस चोरी का कोई सीसीटीवी भी नहीं मिला है।

वहीं  छोला मंदिर मेें तीन नवंबर को सात बजे अज्ञात चोर भानपुर मल्टी बी ब्लाक निवासी ओमप्रकाश चौकसे के घर से सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 15 हजार है। पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है।