MP03.In  संवाददाता भोपाल :

गांधी नगर में दो युवकों ने एक नाबालिग के साथ सरेराह छेडख़ानी कर दी।साथ ही ज़बरदस्ती करने की नाकामयाब कोशिश भी की | 

 पुलिस ने बताया कि, 14 वर्षीय नाबालिग लड़की गांधी नगर में हाईस्कूल के पीछे रहती।वहीं  बंटा और शोएब नाम के युवक भी  रहते हैं। किशोरी कल किसी काम से घर से निकली थी। रास्ते में दोनों युवकों ने नाबालिग पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। दोनों ने नाबालिग से ज़बरदस्ती करने पर नाबालिग ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास से गुजर रहे लोगों को आता देख , युवक वहां से भाग निकले। किशोरी ने घर आकर पूरी बात बताई तथा थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।