Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अयोध्या बायपास पर सड़क हादसे का शिकार हुए वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया  पिपलानी निवासी 60 वर्षीय रामकुशल पाठक अयोध्या बायपास पर सड़क हादसे का शिकार होने से अस्पताल में भर्ती थे |रामकुशल पाठक ने  इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।।अयोध्या नगर में मकान बनवा रहे थे । पिछले दिनों वे अपने एक रिश्तेदार के साथ इसी निर्माणाधीन मकान पर जा रहे थे। अयोध्या बायपास स्थित राजस्थान स्वीट्स के पास उन्हें तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। उन्हें इलाज के लिए पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें उन्हें जबलपुर के एक अस्पताल में ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |