Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 बागसेवनिया में विद्या नगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस का ताला तोड़कर चड्‌डी बनियान गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। 

बाग सेवनिया पुलिस के अनुसार विद्या नगर निवासी ४० वर्षीय विनय शारदा निवासी विद्या नगर कॉलोनी बागसेवनिया के निवासी हैं। पेशे से सीए विनय ने घर के पड़ोस में एक ऑफिस बनाया है। इसी जगह विद्या नगर निवासी ४० वर्षीय सी.ए. विनय शारदा के डॉक्यूमेंट और कुछ नकदी और सामान रखा रहता है। चोरों ने इसी ऑफिस के मेन गेट का ताला तोड़कर एक-एक कर चार बदमाश दाखिल हुए। ऑफिस की बारीकी से तलाशी ली और दस हजार की नकदी सहित 6 चांदी के सिक्के और सामान चुरा ले गए।विद्या नगर निवासी ४० वर्षीय सी.ए. विनय शारदा ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।विद्या नगर निवासी ४० वर्षीय सी.ए. विनय शारदा ने सिर्फ एक शिकायती आवेदन दिया है।सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि चड्डी बनियान पहनकर जब भी गिरोह कहीं चोरी करने जाते हैं तो  गिरोह की वेशभूषा देखकर ही लोग घबरा जाते हैं। इसी मानसिकता के चलते यह गिरोह काम करता है। वहीं, भोपाल में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए है। इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।