भोपाल में दिन-ब-दिन बढ़ता चोरों का आतंक ....

mp03.in संवाददाता भोपाल :
बैरागढ़ ,छोला मंदिर, निशातपुरा और रातीबड़ में चोरों ने सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया। जहाँ बैरागढ़ में एक बिल्डर की कार का कॉच तोड़कर चोर बैग, लेपटॉप, नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए।वहीँ छोला मंदिर स्थित एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल कंपनी के ऑफ़िस से चोर अलमारी में रखे 1.73 लाख नगदी और आठ चेक चुराकर ले गए।
बैरागढ़ थाना के हेडकांस्टेबल दीपक गुरवानी ने बताया कि रचना नगर गोविंदपुरा निवासी जय कुमार चटर्जी (56) सारथी डब्लपर्स नाम से काम करते हैं। गुरुवार को वे अपने साथी डब्लपर्स के साथ बैरागढ़ स्थित अपने आफिस पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने दोपहर ढाई बजे अपनी कार मेन रोड पर खड़ी कर दी। शाम करीब पौने छह बजे वापस कार के पास पहुंचे तो देखा कार का कांच टूटा था। अज्ञात चोर सीट पर रखा लेटपॉट, लेदर बैग, नगदी, ए.टी.एम. कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा कर ले गया।
वहीँ शारदाकुंज नरेला निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र एनआर पटेल(31) की सुस्कॉम इलेक्ट्रो मैकेनिकल नाम से कंपनी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 31 मई को जब उनकी महिला कर्मचारी आफिस पहुंची तो देखा आफिस के गेट की कुंदी कटी हुई है और अंदर अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। अज्ञात चोर अलमारी में रखे 1.73 लाख रूपए नगदी व आठ चेक चुराकर ले गया।
इधर, निशातपुरा ,एकता नगर निवासी अमन अंसारी पुत्र गुफरान(22) की विश्वकर्मा नगर में अमन अंसारी सेल परिसर नाम से दुकान है। जहां पर गुरूवार रात अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर महंगे चश्मे, घड़िया समेत हजारों का सामान चुरा लिया।
वहीं रातीबड़, नील सागर कॉलोनी नीलबड़ निवासी अशोक पांडे मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे अपने परिवार के साथ 31 मई को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने यूपी गए थे। इसी बीच किसी अज्ञात बदमाश ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पड़ोसियों ने उन्हें वारदात की सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक के दामाद अवधपुरी निवासी शिवशंकर तिवारी(32) ने थाने पहुंच कर सूचना दी और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। मकान मालिक के लौटने पर चोरी गए माल की कीमत का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।