Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

आपरेशन मुस्कान में नाबालिग बालक को देहगांव रायसेन से हनुमानगंज पुलिस द्वारा सकुशल ढूंढ निकला गया है ।

हनुमानगंज पुलिस के अनुसार 05.09.23 को पब्लिक ट्रस्ट मे काउन्सलर बाल निकेतन ट्रस्ट ने नाबालिक बालिक उम्र करीब 11 साल के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस जाँच में नाबालिक बालक को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहृत कर ले जाने की शंका पर  थाना हनुमानगंज मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
अपहृत नाबालिक बालक की अविलंब ढूंढ़ने को सुनिश्चित करने भोपाल जिला एवं भोपाल जिले के सीमावर्ती जिलो मे तकनीकी माध्यमो से सूचना प्रसारित करते हुए नाबालिक बालक को ढूंढ़ने हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 08.09.23 को नाबालिक बालक को देहगांव रायसेन से सकुशल  ढूंढ निकला गया है ।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, स.उ.नि. अजय यादव, प्र.आर. मनीष मिश्रा,प्र.आर.कृपाशंकर गौतम,म.आर. वंदना भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है ।