Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 रातीबढ़, में वृद्धा ने पेड़, पर फांसी लगाकर, खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार,६५ वर्षीय, छिनया बाई, पत्नी सत्तूलाल,  निवासी छापरी गांव, रातीबढ़, घरेलू महिला  थीं। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे परिजनों ने घर के पास स्थित क्रेशर प्लांट के नजदीक लगे एक पेड़ पर, फांसी के फंदे पर लटका, हुआ देखा। जिसके बाद में शव को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि पारिवारिक कारणों के चलते महिला ने खुदकुशी की है। परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।पुलिस ने मर्ग क़ायम कर जाँच शुरू कर दी है |