न्यायाधीश के वाहन में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश हुए गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
एमपी नगर में सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग से न्यायाधीश के वाहन समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक बुधवार को सूचना मिली कि आरोपित अंगीठी रेस्टोरेंट कमला पार्क के पास हर्बल कैफे में आने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपितों को धर दबोचा और पूछताछ की तो आरोपितों ने अपनी पहचान यश सराठे, कैलाश कुर्रे, अंकित विश्वकर्मा और अंकित धरकर के रूप में बताई है। आरोपितों ने अपने साथी शनि मल्हारे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक 14 जनवरी को फरयादी मोहन सिंह ने बताया था कि अपने साथी राकेश वर्मा के साथ एमपी नगर में 12 जनवरी को न्यायाधीश नरेंद्र प्रताप सिंह को शासकीय वाहन से लेकर आया था। साथ ही राकेश निजी वाहन से न्यायाधीश प्रवीण व्यास को लेकर आया था। एमपी नगर स्थत होटल लेमन ट्री की पार्किंग में वाहन खड़े कर दिए थे। इसी दौरान 13 जनवरी की रात साढ़े बारह बजे पांच से छह बदमाशों ने हाकी, तलवार, डंडे और राड से वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ तोड़फोड़, धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरे से मिले सुराग के आधार पर आरोपितों की पहचान कर मुखबिरों को सक्रिय किया था ।
इसी बीच बुधवार को सूचना मिली कि आरोपित अंगीठी रेस्टोरेंट कमला पार्क के पास हर्बल कैफे में आने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपितों को धर दबोचा और पूछताछ की तो आरोपितों ने अपनी पहचान यश सराठे, कैलाश कुर्रे, अंकित विश्वकर्मा और अंकित धरकर के रूप में बताई है। आरोपितों ने अपने साथी शनि मल्हारे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।आरोपित घटना के बाद खुलेआम घूम रहे थे, जिनकी पहचान पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई और फिर टीमें उनकी तलाश में जुट गई थीं। पुलिस टीम आरोपितों से उनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।