डिलवेरी बॉय पर बदमाश ने चाकू से किया जानलेवा हमला
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में नवाब कॉलोनी के पास घर लौट रहे डिलेवरी बॉय का रास्ता रोक बदमाश ने चाकू से जानलेवा हमला कर डिलेवरी बॉय को लहुलूहान कर मौके से फरार हो गया |
अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि २८ वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा एक रेस्टोरेंट में डिलेवरी बॉय का काम करता है। नीरज शर्मा मंगलवार रात अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में नवाब कॉलोनी के पास डिलेवरी बॉय नीरज शर्मा को बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र ने रोक लिया। बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र ने डिलेवरी बॉय नीरज शर्मा से कहा कि तू लोगों से बदतमीजी करता है। इस पर नीरज ने कहा कि मैने किसी के साथ ऐसी कोई हरकत नहीं की है। यह बात सुनते ही बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र भड़क गया और डिलेवरी बॉय नीरज शर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र मौके से फरार हो गया। हमले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डिलेवरी बॉय नीरज शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है। पुलिस का अनुमान है कि बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र के माध्यम से डिलेवरी बॉय नीरज शर्मा पर हमला कराया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बदमाश कल्लू बच्चा उर्फ राजेंद्र के पकड़े जाने के बाद कारणों का खुलासा हो सकेगा।