mp03.in संवाददाता भोपाल 

 हबीबगंज इलाके में गाड़ी ट्रेवल्स में लगाने का झांसा देकर एक परिचित  दो युवकों की डिजायर व इंडिगो कार लेकर चम्पत हो गया। कई दिन बीत जाने के बाद जब न तो किराया मिला और न गाड़ियां मिली तो दोनों उसके घर पहुंचे, उसके घर ताला लगा मिला। तंग आकर उन्होंने थाने पहुंच कर मामले की शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के अनुसार  ई-7 अरेरा कॉलोनी निवासी रवि बंसल पुत्र कमलेश बंसल (22) प्राइवेट काम करता है। वह कुछ समय पहले कमलेश लाठे के साथ 12 नंबर स्टाप स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। जहां पर पवन तेजवानी मैनेजर था। इस कारण रवि और कमलेश का पवन से अच्छा परिचय हो गया था। बीती 2 मई को पवन तेजवानी ने रवि बंसल से उसकी डिजायर कार ट्रैवल्स में लगाने के लिए ली थी। कुछ समय बाद रवि ने अपनी मां के कहने पर पवन से कार वापस मांगी, जिसके बाद वह आज-कल में कार वापस देने का भरोसा दिलाता रहा। इसी बीच पवन तेजवानी ने कमलेश लाठे से यह कहते हुए उसकी इंडिगो कार कुछ घंटे के लिए मांगी कि उसके साढ़ू भाई की तबियत खराब है, जिसे देखने जाना है। इसके बाद आरोपी दोनों की गाड़ियां लेकर चम्पत हो गया और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। जब रवि और कमलेश उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। आरोपी अपना किराए का मकान खाली कर परिवार समेत भाग गया था। तंग आकर दोनों युवकों को थाने में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पवन तेजवानी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।