जालसाज ने हार्डवेयर संचालक से सामान लेकर बंद की दुकान

mp03.in संवाददाता भोपाल 

 हनुमानगंज इलाके में विनायक हार्डवेयर नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी को एक जालसाज ने 89 हजार रुपए का चूना लगा दिया है। मार्च महीने में आरोपी ने 89 हजार रुपए का सामान ले जाकर अपनी दुकान बंद कर दी। आरोपी के संबंध में पता चला है कि वह गुजरात का रहने वाला है। हनुमानगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआई अयाज चांदा ने बताया कि कमलेश नरयानी की हनुमानगंज क्षेत्र में विनायक हार्डवेयर के नाम से केट्रेग्राइज मार्केट कबाडख़ाने में दुकान है। मार्च महीने में अनिल कुमार उर्फ अनिल जैन ने उनकी दुकान से 89 हजार रुपए का हार्डवेयर का सामान बागसेवनिया स्थित अपनी दुकान के लिए खरीदा था। आरोपी बागसेवनिया में एक दुकान किराये पर लिया था। फरियादी के कर्मचारियों ने सामान की डिलीवरी देते समय देखा था दुकान के काउंटर पर अनिल कुमार बैठता है। सामान लेने के बाद उसने पोस्ट डेटेड चेक दे दिया। चेक जब फरियादी ने खाते में लगाया तो बाउंस हो गया। इसके बाद फरियादी के दुकान के कर्मचारी आरोपी की दुकान पर पैसे की वसूली के लिए पहुंचे तो दुकान बंद मिली। इसके बाद आरोपी ने अपने स्तर पर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी मेमदाबाद, गुजरात का रहने वाला है। आरोपी मार्च महीने में ही दुकान बंद कर भोपाल से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी वर्तमान में कहां रह रहा है, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है।