वाहन और किराये समेत, जालसाज़ हुआ फ़रार .....
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
पिपलानी में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बुलेरो-लोडिंग, गाड़ी एक युवक को प्रति माह के हिसाब से किराये पर चलाने को दी थी। लेकिन उसने महज दो-तीन माह किराया देने बाद, बहानेबाज़ी शुरू कर दी। जब उससे छह साल का किराया और लोडिंग वाहन वापस मांगा, तो वह फ़ोन बंद कर, गायब हो गया।
ए.एस.आई. मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, बाल विहार, आनंद नगर, निवासी २३ वर्षीय, रितिक अहिरवार, पुत्र लालचंद, कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता, लाल चंद ने अपने नाम से एक लोडिंग बुलेरो गाड़ी फायनेंस कराई थी। इस लोडिंग गाड़ी को उन्होंने मार्च 2017 में रितेश जोशी, पुत्र दिनेश जोशी, नाम के युवक को साढ़े बाहर हजार रूपए, प्रति माह किराये के हिसाब से 11 माह के लिए किराये पर दी थी।
वाहन किराये पर लेने के बाद रितेश जोशी ने महज तीन माह तक बराबर किराया दिया। लेकिन बाद में किराया देने में आनाकानी करने लगा। करीब छह साल के दौरान रितेश ने कुल सवा लाख रूपए किराये के तौर पर दिए। वह पिछले छह सालों में थोड़ा-थोड़ा किराया दे रहा था। इस कारण वाहन मालिक लालचंद ने रितेश जोशी ने अपना वाहन और उसका किराया मांगा तो वह आनाकारी करने लगा और फिर अचानक गायब हो गया।अपने साथ हुई धोखाधड़ी पर , वाहन मालिक के बेटे ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।