Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

कोलार  में एक किसान ने जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यवसायी को 23 लाख रुपए की चपत लगा दी। 

कोलार पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी  व्यवसायी बलराज सिंह  को किसान सुरेंद्र मीणा से कृषि भूमि का सौदा किया और अनुबंध कर एडवांस के तौर पर 23 लाख रुपए की पेशगी ली  थी। पैसे लेने के बाद वह लंबे समय से रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। बाद में पता चला कि किसान ने अपनी जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी है। इस बात का खुलासा होने पर बलराज  ने अपनी रकम वापस मांगी तो किसान ने पैसे  लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर फरियादी ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किसान  के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।