MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 हबीबगंज, दुर्गा नगर, में रहने वाले एक युवक ने बुधवार  रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

पीएसआई शत्रुघन पटले ने बताया कि दुर्गा नगर, सर्वेंट क्वाटर निवासी,25 वर्षीय, लखन लाल, पुत्र खातू राम, पेशे से ड्राइवर था। वह अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार रात करीब नौ बजे उसने अपने घर में पंखे से शॉल का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना के बाद पत्नी ने उसे फंदे पर लटका देख, शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से फंदा काट कर नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएगा।