युवक को गोली मारने वाले फरार बदमाश हुए गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
हनुमानगंज पुलिस ने कबाड़खाना निवासी युवक को गोली मारने वाले फरार बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हनुमानगंज थाने में पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल भी बरामद कर ली है।
हनुमानगंज पुलिस ने बताया की सात दिसंबर को कबाड़खाना निवासी ३८ वर्षीय मो. तारीक ने पुलिस से शिकायत की थी कि सात दिसंबर को रात करीब सवा 12 बजे उसे झगड़ा होने की आवाज आइ तो वह घर के बाहर आया, जहां तारीक ने राज किराना स्टोर के सामने कबाड़खाना रोड पर जैब उर्फ जैद और उसके साथी तारीक के भाई मो खालिद के साथ मारपीट और गालियां दे रहे थे, जब तारीक ने मना किया तो जैब उर्फ जैद ने तारीक के भाई खालिद पर पिस्टल निकालकर पेट में गोली मार दी थी।तारीक ने भाई खालिद घायल हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली थी। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश की तो बाबुल शादी हाल के सामने फातमा नगर न्यू कबाडखाना निवासी 26 वर्षीय फरार आरोपी जैब उर्फ जैब् कबाड़खाना पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।आरोपी जैब कबाड़खाने का अपना घर छोड़कर मस्जिद के पास रम्भा नगर में किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी जैब का दूसरा साथी गुरूनानक कालोनी न्यू कबाडखाना निवासी 29 वर्षीय अरमान उर्फ काला और उनेद उर्फ उन्नी खान को भी गिरफ्तर कर लिया।पुलिस ने फरार आरोपियों के पास से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया।
डीसाीपी रियाज इकबाल ने बताया कि इन दिनों बदमाशों में पुलिस और प्रशासन का इतना खौफ हो गया है कि आपराधिक घटना करने के बाद मकान टूटने के डर से अपना मकान छोड़कर किराये के मकान में रहने लगे हैं। अब ऐसे मकान मालिकों पर भी सख्त कार्यवाही की तैयारी है, जो बिना पुलिस सत्यापन के किराये पर ऐसे बदमाशों को कमरा किराये पर दे रहे हैं। जल्दी ही ऐसे मकान मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी।