mp03.in संवाददाता भोपाल 

 मुबारकपुर चौराहा इलाके में रविवार रात एक किशाेर की अज्ञात कार की चपेट में आने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार अनुसार नवाब कॉलोनी करोंद निवासी शाहरुख खान पुत्र अब्दुल हमीद (15) स्कूली छात्र था। रविवार रात मुबारकपुर चौराहा पर उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज के दौरान आज तकड़के चार बजे उसकी मौत हो गई। मामले में अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।