Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

ऐशबाग में आचार्य नरेंद्र देव नगर में शिक्षक घर पर मीटर रीडिंग लेने पहुंचे लाइनमैन से शिक्षक ने मारपीट । 

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक आचार्य नरेन्द्र देव नगर निवासी 58 वर्षीय मुश्ताक खान निजी स्कूल में शिक्षक हैं। बुधवार सुबह बिजली कंपनी के लाइनमैन अनिल सुमन क्षेत्र में मशीन से बिजली मीटरों की रीडिंग नोट करने गए थे।आचार्य नरेन्द्र देव नगर निवासी 58 वर्षीय मुश्ताक खान के घर की मीटर की रीडिंग नोट करने के बाद लाइनमैन अनिल ने मुश्ताक को बताया कि आपका लगभग 1300 रुपये का बिल आ रहा है। इस पर मुश्ताक खान ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि घर का बिल दो या ढाई सौ रुपये तक ही आता है। इस बार इतना ज्यादा क्यों आ रहा है? इस पर लाइनमैन अनिल सुमन ने शिक्षक 58 वर्षीय मुश्ताक खान को समझाते हुए कहा कि गर्मी अधिक होने से घर में पंखे व कूलर चलते हैं। इससे विद्युत खपत बढ़ जाती है और इसीलिए आपका बिल अधिक आ रहा है। मुश्ताक खान को यह बात नागवार गुजरी और शिक्षक 58 वर्षीय मुश्ताक खान लाइनमैन से अभद्र व्यवहार करने लगे।लाइनमैन के विरोध करने पर आरोपी शिक्षक 58 वर्षीय मुश्ताक खान ने लाइनमैन अनिल सुमन से मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइनमैन अनिल सुमन की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक मुश्ताक खान को गिरफ्तार कर लिया।