Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 एमपी नगरमें  झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला के साथ बलात्कार किया। आठ साल में महिला कई बार हुई शारीरिक शोषण का शिकार । शारीरिक शोषण से तंग आकर महिला ने पुलिस से शिकायत की | 

एमपी नगर पुलिस के अनुसार मंडीदीप निवासी  35 वर्षीय महिला को उसे चक्कर आने की बीमारी थी। 2015 में महिला का पति और सास उसे लेकर एमपी नगर में दिलीप बुंदेला नाम के एक व्यक्ति के पास आए थे। उन्हें बताया गया था कि दिलीप बुंदेला नौकरी दिलाने का काम करता है साथ ही वह झाड़-फूंक का काम भी करता है। उसका दफ्तर विशाल मेगामार्ट के पास एक बहुमंजिला इमारत में है।

 पहली बार जब महिला एमपी नगर पहुंची तो दिलीप उसे दफ्तर के ही एक कमरे में ले जा कर झाड़-फूंक के बहाने बलात्कार करने के बाद महिला से कहा कि तुम्हें बार-बार आना पड़ेगा। इसके बाद कुछ दिन में चक्कर की बीमारी खत्म हो जाएगी। साथ ही उसने धमकी भी दी कि अगर शारीरिक संबंध बनाने की बात किसी को बताई तो वह उसे बदनाम कर देगा। पिछले आठ साल में महिला कई बार दिलीप बुंदेला के दफ्तर पहुंची, जहां पर महिला का शारीरिक शोषण हुआ ।

 पिछले दिनों जब महिला की तबियत बिगड़ गई तो पति ने फिर से एमपी नगर चलने को कहा। इस बार महिला ने मना कर हुए दिलीप बुंदेला द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने की बात बता दी। यह बात पता चलने के बाद पति महिला को लेकर थाने पहुंचा तथा बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया। एमपी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।